महिला दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
हाइकु
--------------
1) महिला शक्ति
महकाये जीवन
धुरी घर की ।
2) बेटियाँ - बहू
घर की रौनक जो
रहती दुखी ।
3) नव यौवना
दुख से अनजान
खिलती कली ।
4) आज की नारी
करती काम सभी
आगे बढ़ती ।
5) तोड़ बंधन
उड़ चली गगन
बन पवन ।
6) महान माता
सौपा पुत्र देश को
गर्व से तनी ।
7) नारी ,वनिता
कोमल औ कठोर
रुप दुर्गा का ।
आभा दवे
मुंबई