एक 🐴 गधा , आज लोमड़ी का चोला ओढ़कर,
हमे समझा रहा था!
जूठा प्यार जता रहा था🤨
सांसे बसती है जिसमे ,उसे छोड़ने के लिए कह रहा था
पहले भी कहा था हमने
जिद होती तो, पलभर में छोड़ देते
सांसे कैसे छोड़े??🥹
जैसे ही हमने मना कर दिया,
वापिस अपने ही लिबास में लौट रहा था,
फिर से 🐴 गधा बन गया था।
उसे क्या मालूम वो, शेर के सामने अपनी चाल चल रहा था।
यू ही तो नही ना
शेर ,
जंगल का राजा कहलाता था??
-Anurag Basu