नया इक रिश्ता पैदा क्यूं करे हम ?
बिछडना है तो झगड़ा क्यूं करे हम ?
वफा इख्लास क़ुर्बानी मोहब्बत
अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यूं करें हम ?
किया था अहद जब लम्हों में हम ने
तो सारी उम्र ईफा क्यूं करें हम ?
नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी
तो फिर दुनिया की पर्वा क्यूं करें हम ?
ज़ोन ईलीया
❤️