जब किरणों का दिखना मुश्किल हो
जब नित स्नान भी करना मुश्किल हो
जब पंछी भी ठण्ड से काँप रहे हों
और हम सब बिस्तर को नाप रहे हों
हाँ हम तब भी न्यू इयर गायेंगे
यह अंग्रेजी नव वर्ष मनायेंगे।।
आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष की हार्दिक बधाई ❤
ज्योति प्रकाश राय
भदोही, उत्तर प्रदेश