मेरी मोहब्बत आई है....
बरसों बाद मुझसे मिलने मेरी मोहब्बत आई है..
जिंदगी भर की तन्हाई अधूरापन साथ लाई है..!!
कहने को तुमसे दूर हूँ..पर जुदा क्यों नहीं..
मेरी इबादत पूरी हो ऐसा वो खुदा क्यों नहीं..
मेरी हर एक सांस पर तेरी ही हुकूमत छाई है..
बरसों बाद मिलने..मुझसे मेरी मोहब्बत आई है..!!
हसरतें अधूरी है ख्वाब देखना गुनाह हो गया..
सब दायरा तोड़कर मेरा इश्क बेपन्हा हो गया..
नासमझ समझा नहीं कुआं दूसरी ओर खाई है..
बरसों बाद मिलने...मुझसे मेरी मोहब्बत आई है..!!
फासला है बीच तो..फासला होता क्यों नहीं..
नासूर बनने से पहले दर्द कम होता क्यों नहीं..
जो दिल में बसा है उससे ही दिल की लड़ाई है..
बरसों बाद मिलने..मुझसे मेरी मोहब्बत आई है..!!
दर-दर भटके वो प्यार पाकीजा नहीं होता..
दर-दर भटकाए ऐसा कोई खुदा नहीं होता..
राधा कृष्ण को छोड़ किसने प्रेमरीत निभाई है..
बरसों बाद मिलने...मुझसे मेरी मोहब्बत आई है..!!
तेरी दिल्लगी को दीवानेपन का नाम ना देना..
आपके टाइमपास को तो प्यार का नाम ना देना..
दो बूंद तृप्ति क्या जाने..जो घाट घाट पी आई है..
बरसों बाद मिलने...मुझसे मेरी मोहब्बत आई है..!!
💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔🥀💔