किसी प्यासे को पानी पिलाओगे तो इनके शरीरमें तीन घंटा रहेगा l
किसी को खिलाओगे तो इनके शरीरमें आठ घंटा रहेगा l
किसी को वस्त्र दोगे तो इनके अंग पे छह मास रहेगा l
पर किसी को अच्छी शिक्षा दोगे तो कभी नहीं दु:खी होंगे l
आपका यह किया हुआ उपकार वो कभी नहीं भूलेंगे ll
- वात्सल्य