जल बिना प्यास नहीं बुझती
तेल बिना दीपक नहीं जलता
अग्नि बिना भोजन नहीं पकता
प्रेम बिना कोई रिश्ता नहीं चलता
गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता
आत्मबल बिना शक्ति नहीं मिलती
माँ दुर्गा के आशीर्वाद बिना
पूर्ण कोई काम नहीं होता
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
-Ďěvåķį §įñğh