कृष्णा ने कहा , राधा से
राधे ऐसी कोन सी जगह है,जहा तुम नही हो??
मेरे हर पल ,हर सांस में शामिल तुम ही तो हो
राधे ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया!
हर जगह , मै तुम्हारे साथ ही तो हू
सिवाय, तुम्हारी किस्मत के,
नही हू तो ,तुम्हारी अर्धांगिनी के रूप में
चाहा, तुम्हें जान से भी ज्यादा पर
अर्धांगिनी न कहेलाई ,
सांस मे शामिल तो हू,पर हर खुशी के पल में शामिल न हो पाई,
हर कदम पर साथ तो हू, पर, चाह कर भी हर पल में कदम ना मिला पाई,
चाहती हू जी भर के प्यार करना पर हाथ भी सच सोच के लगा पाई
-Anurag Basu