भगत सिंह जी ने जहाँ एक ओर अपनी देशभक्ति से विदेशी हुकूमत को घुटने पर लाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर अपने विचारों से स्वतंत्रता के संघर्ष में अलग-अलग बँटे भारत को एक करने का काम किया।
देश की आजादी के लिए हँसते-हँसते फाँसी पर झूलने वाले भगत सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान से पूरे भारत में स्वाधीनता की लहर और प्रचंड हो गयी।
भगत सिंह जी का देशप्रेम और उनके विचार युगों-युगों तक राष्ट्रसेवा की अलख जगाते रहेंगे।भारत माँ के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
#ShaheedBhagatSingh

Hindi Thought by Pandya Ravi : 111897731

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now