द हिरोशिमा स्टेप्स शैडो: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब हिरोशिमा पर परमाणु हमला हुआ, तो 3 लाख लोग एक झटके में मौत के मुंह में समा गए. ये तस्वीर धमाके वाली जगह से 850 फिट की दूरी पर खींची गई, जहां कोई व्यक्ति बैठा हुआ था, पर परमाणु बम की ताकत ने उसे पूरी तरह से मिटा दिया. सिवाय उसकी परछाई के. इस छाया की वास्तविकता की कभी पहचान नहीं हो पाई कि वो कौन था.