आगे क्या होगा वो सोचकर अपना आज क्यू बिगाड़ते हे हम ।
कल जो होना हे वो होकर रहेगा।कल की चिंता में हम अपना दूसरा काम बिगाड़ देते हे,इसलिए हम सबको आज में जीना चाहिए।
कोन जाने आज हमे सब खुशी मिल जाए।
लेकिन हम मनुष्य होते हे अधूरे !कल क्या होगा? इसी चिंता में अपना सबकुछ खो देते हे।
हमको अपने पर भरोसा रखना चाहिए।
जो लोग अपने दृष्टिकोण से जीते हे,वो अपनी हारी हुई बाजी भी जी लेते हे।हम भगवान नही हे ,हमारे पास ऐसी कोई शक्ति नहीं हे की आने वाले विपदा या खुशी जान सके।तो जो मिला हे उसमे खुशी पा लो।आज जी भरके जी लो।आगे जो होगा देखा जायेगा।
-Bhanuben Prajapati