पापा ने मुझे पढ़ाया
तो माँ ने अच्छा इंसान बनाया
मिलकर दोनों ने आत्मविश्वास बढ़ाया
अपने लिए मुझे लड़ना सिखाया
प्यार करना सीखा माँ से
तो पापा ने दुलार लुटाया
मिलकर दोनों ने दुनिया को रंगीन बनाया
इसी से मुझे हँसना आया
हिम्मत दी पापा ने
तो माँ ने निडर मुझे बनाया
बड़ों का सम्मान करना
दोनों ने साथ में सिखाया
-Priya Saini