इतनी बारिश
उफ़! हर जगह पानी ही पानी भर जाएगा
निकासी के लिए कोई नल काम न आएगा
सड़कों पर जलभराव लोगों को दिक्कतों का सामना कराएगा
देखते ही देखते खाली रोड़ भीड़ में तब्दील हो जाएगा
खेतों में बारिश का पानी बाड़ सी लाएगा
वो किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचाएगा
विपरीत इसके
सुहाना मौसम हो जाएगा
लोगों का मन सैर-सपाटे को लालचाएगा
घर का बगीचा रोनक से लहलाएगा
मिट्टी की खुशबू से सबका मन प्रफुल्लित हो जाएगा
-Priya Saini