यदि किसी टूटी हुई स्त्री ने आकर
तुम्हारे कंधे पर सर रख दिया हो कभी चुपचाप
तो बेहिचक बताना सबको
कि संसार के सबसे भरोसेमंद पुरुष हो तुम,
यदि कोई रोता हुआ बच्चा
मुस्कुरा दिया हो अचानक
तुम्हें देख कर कभी
तो कह देना
कि संसार का सब से निश्छल चेहरा
तुम्हारा है,
यदि कोई परास्त पुरुष
तुम्हारे पुकारने पर आकर टूट गया हो
और बह गया हो
फूटफूट कर
तो कहना
कि संसार के सबसे गहरे मित्र होने के पात्र हो तुम,
यदि तुम्हें नहीं सूझे कभी भी, कोई भी सवाल उसके लिए
जिसके प्रेम मे हो तुम
तो समझ लेना
कि संसार के सबसे सच्चे प्रेमी हो तुम,
यदि अपनी भूख से अधिक एक दाना बेचैन कर दे तुम्हें
और तुम निकल पड़ो उसके असली हकदार को ढूंढने
और ढूंढे बिना लौट न पाओ थाली पर
तो मनुष्यों में सर्वाधिक मनुष्य कह देना अपने आप को
बेहिचक..।।
-किरन झा मिश्री