मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏💐💐💐💐💐
प्रथम गुरु माँ /आभा दवे
----------------
प्रथम गुरु तू इस जग की
मान बढ़े सम्मान बढ़े सदा
धरती सा धैर्य लेकर
सहती तू सारी यातना
माँ तेरा उपकार कितना
शब्दों से ना होगा बयां
तू ईश्वर की अद्भुत लीला
देवता भी तेरी कोख से लेते जन्म
और करते सदा तेरी वंदना
ग्रंथों में भी मिलता तेरा गुणगान
तू अपनी संतान के लिए लुटाती जान
कौन तुझसे है बड़ा जग में
तेरे ही आँचल तले दुनिया बसे
कृष्ण करते तुझसे लीला
तेरा कितना सौभाग्य है
प्रभु को भी डाँट देती
फिर प्यार से पुचकार लेती
और हृदय से लगा कर
जीत लेती जग सारा
माँ तुझे शत् - शत् नमन हमारा ।
आभा दवे
मुंबई