Happy mother's day ♥️
" मां तो मां होती हैं "
खुद ताप में तपती है और अपने बच्चो को छाव में रखती हैं,
खुद भीगे हुए कपड़े में सोती हैं और अपने बच्चो को सूखे में सुलाती हैं,
मां तो मां होती हैं,
बच्चे को ठोकर लगके गिर जाता हैं तब अपने सीने से लगाकर बच्चे को शांत करती हैं,
कभी अपने लिए नहीं जिए बच्चो के लिए पूरी दुनिया से लड़ लेती हैं,
मां तो मां होती हैं,
दुनिया में एक मां ही ऐसी है जिसके लिए जितना भी लिखूं कम लगता हैं,
कुछ लोगो के पापा नही होते है तब मां उसकी सारी परवरिश और सहारा बनती हैं,
लोग हर साल मदर्स डे मनाते हैं पर मेरे लिए तो हर दिन मदर्स डे हैं,
मां तो मां होती हैं ♥️
शायर " हर्ष "