हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ये अँधेरे मुझे, हो
ये अँधेरे मुझे इसलिए हैं पसंद
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
इनमें साया भी अपना दिखाई ना दे
रोशनी हो वहाँ, रोशनी हो वहाँ
रोशनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
चाँद धुँधला सही, हो
चाँद धुँधला सही, ग़म नहीं है मुझे
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
तेरी रातों पे रातों का साया ना हो
चाँदनी हो वहाँ, चाँदनी हो वहाँ
चाँदनी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
ज़िंदगी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहेगी
हर ख़ुशी हो वहाँ, तू जहाँ भी रहे
🙏🏻