आज ही के ऐतिहासिक दिन 1 अप्रैल 1935 को विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ०भीमराव_अम्बेड़कर के सहयोग से भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई थी।
आज 1 अप्रैल है आज ही के दिन 1 अप्रैल 1935
को बाबा साहब के अथक प्रयासों से रिजर्व बैंक ऑफ
इंडिया की स्थापना हुई। डॉ. अम्बेडकर न सिर्फ विदेश में इकॉनोमिक्स में पीएच.डी. करने वाले पहले भारतीय थे बल्कि वे इकॉनोमिक्स में Double Doctorate करने वाले पूरे दक्षिण एशिया में पहले व्यक्ति थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर बडे अर्थशास्त्री थे उनकी सारी उपलब्धियां अर्थशास्त्र में थी डॉ. अम्बेडकर एकमात्र भारतीय हैं जो लन्दन विश्वविद्यालय के 180 साल के इतिहास में अर्थशास्त्र में "डॉक्टर ऑफ साइंस " की उपाधि प्राप्त है
नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख्यात भारतीय अर्थशास्त्री प्रो.
अर्मत्य सेन डॉ. भीमराव अम्बेडकर को अर्थशास्त्र में अपने
पिता मानते हैं डॉ. अम्बेडकर ने हिल्टन आयोग के सामने मुद्रा समस्या के विषय पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये और आयोग ने 1926 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की
इसी रिपोर्ट के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
की स्थापना हुई
#बाबासाहब_अंबेडकर_को_नमन 🙏🏻🙏🏻
.......जय भीम जय भारत.....
📓📓