मरने की दुआएं क्यों माँगूं
जीने कि तमन्ना कौन करे, कौन करे
ये दुनिया हो या वो दुनियाँ, अब ख्वाहिश-ए-दुनिया कौन करे, कौन करे
मरने की ...
जो आग लगाई थी तुमने - २
उसको तो बुझाया अश्कों ने - २
जो अश्कों ने भड़काई है, उस आग को ठण्डा कौन करे, कौन करे
मरने की ...
जब कश्ती साबित-ओ-सालिम थी - २
साहिल कि तमन्ना किसको थी - २
अब ऐश इकट्ठा कश्ती पर
साहिल की तमन्ना कौन करे, कौन करे
मरने की...
फिल्म : ज़िद्दी