जब याद तुम्हारी आती है
दिल की धड़कन रूक जाती है।
साँसों से काम नही चलता
जीना बेईमानी लगता है।।
पल-पल यादों की आवा जाही
तेरे चेहरे की याद दिलाती है।
दिल सहमा सा रह जाता है
चित्त को न कुछ भी भाता है।।
सांसो की उलझन बढ़ती है
जीवन ये बोझिल लगता है।
ये सोचकर मन घबराता है
तुझको खोने से डर जाता है।।
तुम प्रियवर मेरे हो न सके
लेकिन प्राणों से प्यारे हो।
तुम दूर रहो कितना हमसे
लेकिन हर - पल पास हमारे हो।।
अपनी गीतों के लफ्जों में
मैं हर - पल तुमको लिखती हूँ।
तेरे होठो की लरजिस पे
गीतों के मोती बुनती हूँ। ।
मीरा सिंह
-Meera Singh