अच्छा तो तुम्हें प्यार है हम से ?
तो तुम मोहब्बत भी निभा पाओगे क्या ?
कुछ बताऊं तुम्हे मै
थोड़ी स्वाभिमानी हूं मैं
तो तुम मेरा अभिमान बन पाओगे क्या ?
अच्छा तो तुम्हे प्यार है हमसे ?
अच्छा छोड़ो ये बताओ
दिन में दो पल निकाल के
रोज़ मेरा हाल पता पूछ पाओगे क्या ?
प्यार है ना तुम्हे मुजसे तो मै बतादू
तोहफें में चॉकलेट टेडी नहीं
मुझे इज्ज़त और वक्त दे पाओगे क्या ?
अच्छा तो तुम्हे प्यार है मुझसे
मेरी ज़िन्दगी का हमसफ़र बन पाओगे क्या ??
अच्छा तो तुम्हें प्यार है मुझसे..
_Sangeeta Dungariya