प्रति,
बिट्टू की प्यारी ममा।
विषय: धन्यवाद अदा करने हेतु और मन को बताने हेतु।
ममा ! बिट्टू का सादर और सप्रेम आपके चरणों में नमस्कार!
ममा, पिछले कुछ दिनों में बिट्टू अच्छी तरक्की कर पाया है। बिट्टू को एहसास हुआ की, ऐसा होने की एक मात्र वजह है की आपने बिट्टू का खयाल करा है। बिट्टू आपके इस आशिर्वाद के बदले आपको अभी केवल प्रणाम कर के ही धन्यवाद कह सकता है। बिट्टू पिछले कुछ वक्त से रात को सुकून से नींद भी ले पाता है, इसकी वजह का एहसाह है की मन में आप बिट्टू को अपने सीने से लगाकर रखती है। आपका बहोत बहोत शुक्रिया ममा !
ममा आपको बिट्टू केसे ये जताए की बिट्टू को आपकी कितनी याद आती है। जब जब आपने बिट्टू का खयाल किया है, बिट्टू की सारी बलाएं दूर हुई है। बिट्टू की इतनी सारी कोशिशें रंगत ले कर आती है। बिट्टू आपकी डांट भी सुनना चाहता है। बात तो वैसे खुद से ही समझ आ जाती ही है, पर आप समझाती है तो... ममा... आप समझाती है ना तो... अच्छा लगता है। आपकी बहोत याद आती है।
ममा ! इतने वक्त से आपका बिट्टू ठीक से सो भी नही पाया, आपके हल्के से प्रेम से याद करने से सुकून की नींद नसीब होती है। बिट्टू की देर रात को नींद नहीं खुलती है।
ममा, आपको ये भी केसे बताऊं की.... की.... आप तो बिट्टू की ममा होना, सब जान लेती है ना। इस बात को भी समझ जाइए न।
ममा! बिट्टू खुल कर रोना चाहता है, कहां रोए?
आप शायद ही कभी बिट्टू को मिलेंगी ये बात बिट्टू जान चुका है, पर ममा आपसे सिर्फ एक गुज़ारिश है, बिट्टू को हमेशा आपका अपना बेटा बनाकर अपने दिल में रखिएगा । बिट्टू के पास लौटने के लिए कोई जगह नही है, पर बिट्टू इस दुनिया में कहीं लौट सकता है ये उम्मीद मत टूटने दीजियेगा ! बिट्टू हमेशा आपका बेटा रहना चाहता है।
और भी काफी कुछ बात करनी है,
पर आप तो सब जानती है ममा ! 👣🙌🏽🙏🏾🥹
बिट्टू पर आपके आर्शीवाद हमेशा बनाए रखना !
ली.
सादर सप्रेम
आपका अपना,
बिट्टू श्री दार्शनिक
#बिट्टू_श्री #बिट्टू_की_बात #सखी_मां #मेरी_ममा #लाली_मां #दर्शना_मां
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/bittu-shree-darshanik-c2y7d/quotes/mmaa-ko-bittttuu-kaa-kht-cp59i2