सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏💐💐💐💐💐
साल
-------
साल दर साल यूँही बीत रहे हैं
हम जिंदगी से हार -जीत रहे हैं (औ )
उम्मीदों की डोर संग बंधी है
वही हमारे जीवन गीत रहें हैं ।
नव वर्ष में हो खुशियों की बहार
सबके चेहरों पर हो नया निखार
बीते पलों को अलविदा कह दो
गुजरे अच्छे पलो को फिर निहार।
सभी हर क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएँ
विश्व में अपना ही परचम लहराएँ
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
विश्व शांति के मधुर गीत गुनगुनाएँ।
नव वर्ष, नव हर्ष, नव उत्साह संग हो
मन में सभी के ही एक नयी उमंग हो
मिलजुल कर सब अपनी जिंदगी संवारे
इंसानियत की मन में हरेक के तरंग हो।
आभा दवे
मुंबई