एक गाजर के दो टुकड़े करें। एक को चीनी की चासनी में और दूसरे को नमक लगा कर रख दें।
कुछ दिन बाद एक टुकड़ा मुरब्बा और दूसरा टुकड़ा अचार बन जाएगा। गाजर वही है लेकिन नतीजा अलग-अलग। इसलिए जो कुछ बनना चाहते हैं, वैसे माहौल के लोगों में बैठें।
_यह मिसाल पसंद ना आयी हो तो गाजर को धो कर खा लें।
बात खत्म
ना मैंने कुछ कहा, ना आपने कुछ पढा।
🤣😂😝🤫🤫🤫
-Neelima Sharrma Nivia