आज का दुर्गा का नाम है कूष्माण्डा । कूष्माण्डा माने जो इस संसार में, विश्व में सब जगह जो व्याप्त तरंग है, तरंग रुपी चेतना है, शक्ति है माने ये पूरा ब्रह्माण्ड जिससे बना है वह शक्ति कूष्माण्डा हैं। जो चेतना सर्वत्र व्याप्त है, सब जगह है और वह कूष्माण्डा, वह शक्ति हमारी सभी मनोकामनाएँ पूरी करें, हमें आशीर्वाद दे यही प्रार्थना होती है आज की चौथी नवरात्री में।
जुड़िए नवरात्रि महोत्सव में हमारे साथ :http://aoliv.in/navratri-homas