खता हम से हुई ,
जो हम उन्हें समझा ना पाये l
चले थे हम उन्हें खुशीआं देने ,
ग़म का दामन थमा आये l
मुस्कान थी हम उन्हकी बनने चले ,
पर अनजाने मे ज़हर का पियाला थमा आये l
खता जो हुई हमसे ,
सारी ज़िन्दगी का दर्द उन्हकी झोली पा आये l
उम्मीद ना देकर भी ,
उन्हकी उम्मीद जागा आये l
खता जो करी हमने ,
सज़ा उन्ह को सुना आये l
दोस्ती का दामन थमाने चले थे ,
उन्हकी ज़िन्दगी का दामन ही छुडवा आये l
खता जो करी हमने....... navita🎼