हा मुझे ये mask लगाना जरूरी लगता है ,
अपने आप के लिए नही लेकिन चाहे कितनी भी थकान क्यू ना हो अपने उस थके चेहरे को छुपाने के लिए mask पहनना जरूरी होता है ,
बेवजह आने वाली हसी को छुपाने के लिए पहनना जरूरी होता है ,
बिनवजह कुछ कही कड़वी बातो को नज़रअंदाज़ करने के लिए ये छोटासा पर्दा जरूरी होता है ,
हा मुझे अपने हि family के साथ कोई फेस्टिवल मनाना हर बार possible नही होता ,
हर बार अपने friends के साथ time spend करना possible नही होता ,
इसका कुछ दर्द छुपाने के लिए जरुरी होता है,
हा लेकिन ये निकलता भी तो गर्व से है दिन भर की परेशानियों से भिड़कर किसी के चेहरे की हसी वापस लौटाकर ,
कीसी बच्चे की किलकारी सुनकर ,
कीसी को अपने आप से लड़ने का जज़्बा देकर ,,,,
ये गर्व से निकलता है ,
हमे ना कोई festival होता है,
न बरिश ,
न ठंड ,
ना गरमी ,
आप कभी भी आना दोस्त हर मौसम मे हम आपको lab मे हि मिलेंगे ..........
Piya ❤️