ये पलाश के फूलों सें
सजे रास्ते
है हमारे तुम्हारे वास्ते
ये बादलों का उमङना
हमारे तुम्हारे दिलों का धङकना
सच कहूँ सपनों को है तराशते।
ये रंग बिरंगे पत्तियों का झरना
सौन्दर्य का है समय के साथ बिखरना
है बिखरना तो क्या हुआ
सौन्दर्य का सुंदरता से है मिलना।
सदाबहार
गीतों यादों का गुलदस्ता हैं
जीवन के उधेङबुन में व्यस्तता है
फिर भी मौहब्बत और मौहब्बत के लिए
प्रकृति ने सजाया ये रास्ता है।
#अनंत
-Anant Aman