लबों पे हसी आंखों में नूर ए चांद लिए जाते है
तेरे इंतजार में मेरी जान हम ये पइमाने लिए जाते है
गुनाहे इश्क जो हमसे हो गया है तुमसे
बस यही बात से हम ये जाम लिए जाते है।
रूठना ही था तो पहले बता देते
कमबख्त हमतो यूंही बदनाम हुए जाते है
रूठने के बाद भी तुम यूं मुस्कुरा उठे महोल्ले मे
और हम है की तेरी खामोशी को दिलसे लिए जाते है।
गम नहीं की तू बदल गया बिना मौसम के
बात तो ये थी कि हम मौसमी से हुए जाते थे
तू कुसुरवार है फिरभी दिलके टुकड़े सा है
जो दिल में चुभता भी है और दर्द बेहिसाब दिए जाते है।
# माही