मैंने चलना सीखा है, हालातसे लडते लडते,
मैंने पलना सीखा है, हर हार से सबक सीख कर!
मैंने कहेना सीखा है,बेईमानो का डर छोडकर,
मैंने हंसना सीखा है, कई रातो में रो रोकर,
मैंने जगना सीखा है, अनचाही राहो मे सो सोकर!
मैंने लडना सीखा है,बहुत अाशाओ से हारकर,
मैंने बढना सीख हैै,मेरी छोटी छोटी खुशियोको मारकर!
-Daxa Bhati