भारत की माटी का लाल है तू
धधकती ज्वाला सी मशाल है तू
वीरो का वीर, शूरवीर है तू
नदियों सा चंचल नही,
जलधि सा गम्भीर है तू
अपनो के लिए ढाल
दुश्मनो के लिए शमशीर है तू
सीने में राष्ट्रभक्ति लिए
संकल्पित रणधीर है तू
@jyoti_ngh
@adhuri_diaryyy
-Jyoti Prajapati