जेला है हमने उनकी सारी बदतमीजीयों को उनकी हर बात को,
कभी एहसास ही नहीं हुआ उन्हें की उनकी हरकतों से हम रोये थे कई रात को,
हम रेह ही नहीं पाते थे उनके बिना एक पल भी
इस लिए वो जैसे भी थे हमने हरदुआ हर सजदे में माँगा था बस उनके साथ को,
पर, आज नफरत इस कदर हो गए है उनसे की इस जिंदगी के बाद किसी और जिंदगी में उसका साथ हमे कभी ना मिले
अगर लिखा हो किसी और जिंदगी में भी हमारा साथ तो मुजे कोई और जिंदगी ही ना मिले...
-Heer Jani