किसी अच्छे व्यक्ति कि तालाश मत करो....
आप अच्छे बन जाओ शायद किसी कि तालाश पूरी हो जाए....
मुस्कुराना सीखो अपने लिय शायद कोई मुस्कुराना सीख जाय...
दर्द गम बाँटना सीख लिजिये शायद कोई अपना गम दर्द बाँटना सीख जाय....
जिंदादिली से जीना सीख लिजिये शायद कोई जिन्दादिली से रहना सीख जाय....
अपने माँ पापा कि इज्ज़त किया करो
शायद कोई अपनी माँ पापा कि इज्ज़त करना सीख जाय....
इंसानियत से रहना सीख लिजिये शायद कोई इंसानियत करना सीख जाय.....!!
मधु ✍️✍️