बहुत सुनाया है हमे आपने
अब सुनने की बारी
आपकी है
हम थे तो नही
जरा भी बुरे
पर बुरा बनाया है आपने
अब चल दिए है ,कदम हमारे
अब वापस न लौट पाएंगे
आपने हमे उनसे दूर कर दिया
जिन्होंने हर बार
गलत कदम उठाने से हमे रोका है
पर
अब न तो वो है
जिन्होंने हमेशा
हमारा साथ निभाया है
और न ही ,वो
जिसके लिए हमने
सब कुछ छोड़ा है...
-Anurag Basu