ये बारिश कितनी अच्छी है .....
पल भर में नन्ही बौछारों से धरा का मैल सारा धो जाती है ,
पर जो इंसान के मन का मैल धोए वो बूँदें न बरस पाती हैं ।
हर चीज़ को स्वच्छ बनाने को बहुतेरे साधन मिल जाते हैं ,
जो मानव को स्वच्छ बना दे वो साधन न मिल पाते हैं ।
ऐसी बरखा भी कभी आए जो दिलों की धूल मिटा जाए,
फिर धरा पर स्नेहधारा बरसाकर , पीड़ा के शूल हटा जाए