ये गलती अब अगली बार मत करना
जो हुआ वैसा दुबारा कभी मत करना
मिलेंगे फिर कभी हम उसी पुराने मोड़ पर
फिर तुम मुझसे वही सवालात मत करना
पढ़ लेना मेरी आंखों में और समझ जाना
फिर मेरे जवाब का इंतज़ार मत करना
जकड़ लेना मुझे अपनी बांहों में इस क़दर
तुम ज़माने की कोई परवाह मत करना
ले चलना साथ मुझे अपने किसी दूर देश में
मुझे अकेला छोड़ने की गलती अब मत करना
बहुत तन्हा है ये सफ़र कि काटे नहीं कटता
मुझे हर दफा रुलाने की साज़िश मत करना
कई बार कह चुकी हूं तुमसे मन की बात अपनी
तुम नहीं समझते ये कहने की कोशिश मत करना
-अनुभूति अनिता पाठक