कभी अपनी ओर भी देखो .....
कमियाँ बहुत हैं दूर करने को,
औरों की तो तुम बहुत गिना दोगे पर
समय नहीं खुद की कमियाँ खोजने को
एक उँगली जो दूसरों पर इंगित करोगे तो
तीन उँगलियाँ खुद को इंगित करते पाओगे
आईना औरों को तो शौक़ से दिखाते हो तुम पर
कभी देख भी लिया करो फिर खुद को सँवरता पाओगे