हर एक इन्तहा से मुझे गुजर जाना पड़ेगा।
इन सुनी राहो पर मुझे आगे बढ़ते जाना पड़ेगा।।
थोड़ी सी खुशी मांगी थी
ऐ मेरे खुदा ।
अब उनके बिन भी ये जीवन बिताना पड़ जाएगा।।
तुझे क्या लगता है मै जी लूँगी उनके बगैर।
तू भी सुन ले अब मुझे उनके बगैर मर जाना पड़ेगा।।
मीरा सिंह
-Meera Singh