हर किसी को freedom चाहिए...
किसी को घर की चिक चिक से
किसी को ओफिस की बक बक से...
किसी को स्कूल के नियमों से
किसी को कॉलेज के ड्रामों से...
पर जैसे ही ज़िंदगी में कोई आता है
तो सारी freedom की बातें एक तरफ़
और वो इंसान एक तरफ़...
अब हम ये नही करते क्योंकि उसे पसंद नही है...
हमने वो छोड़ दिया क्योंकि उसे अच्छा नही लगता...
जिन चीज़ों के लिए सारी दुनिया से लड़ रहे थे
उसके आते ही सब कुछ छोड़ दिया...
क्यों.....??
क्योंकि हमें freedom नही चाहिए
बस ज़रा सा प्यार चाहिए...
जो हर परिस्थिति में हमें गले लगा सके...
-स्मृति