जीवन
इंसानी जीवन अद्धभुत होता है
अगर जीने का अँदाज सही होता है
हर कर्म के अंदर एक फल होता है
गुणवत्ता जितनी, इंसान उतना सफल होता है
मानवता से ही इसका सफल प्रदर्शन होता है ।।
हर लहजे में उत्तम व्यवहार हो
हर कहे हुए लफ्ज में न व्यापार हो
संभावना, हर कर्म में ही तकदीर हो
शायद, सफल जीवन खुद साकार हो
हो सकता उसमें "ईश" का आकार हो ।।
जग में रहना, "उसकी" हाजरी है
नियमों के तहत रहना जिम्मेदारी है
मृत्यु,उसका वापसी का बुलावा है
दो पहलू के जीवन मे बाकी सब छलावा है
समझदारी से समझे तो न कोई पछतावा है ।।
✍️ कमल भंसाली