मेरे आदर्श, आधुनिक भारत के निर्माता, विश्व व भारत रत्न, संविधान निर्माता, दलितों के भगवान, मसीहा, दलितों के उदारकर्ता, भारत के प्रथम कानून मंत्री, न्याय मंत्री, महान राजनेता, लेखक, अर्थशास्त्री, वक्ता, धार्मिक पाखंड के विरोधी, समाज सुधारक, नारी शिक्षा व महिला अधिकारों के पक्षधर, डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
जय भीम,, जय भारत
मैं आशा करता हूं कि आप सभी अपना क़ीमती समय दे कर बाबा साहेब जयंती बड़े धूमधाम से मनाएंगे