महिलाएँ भी बुद्ध होना चाहती हैं किंतु बुद्ध बनने के लिए गृह त्याग जरूरी है गृहस्थ में सिद्धार्थ बुद्ध ना बन सके वह महान बनकर लौटे। ठीक विपरीत महिलाएं ऐसा करें तो लौटकर अग्निपरीक्षा से गुजरे
पितृसत्ता की लक्ष्मण लकीरों में एक औरत को देवी और ठीक विपरीत जाने पर वेश्या की उपाधि तय करने की परंपरा में एक महिला बुद्ध नहीं बन सकती!
-गायत्री शर्मा गुँजन