विषय- हिन्दू नववर्ष का आगमन
हिन्दू नववर्ष का आगमन हो रहा है,
फिर से नई दिल में उमंग जगायें।
बीते वर्षो जो भी घटित हुआ है,
उसे भूलकर हम आगे बढ़ जायें।।
चैत्र माह के प्रथम दिन से ही,
नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मकता लायें।
मन में एक संकल्प लें नववर्ष पर,
किसी का दिल जीवन में कभी न दुखायें।।
चैत्र महीने में तो कई त्यौहारों को,
मिलकर हम सभी लोग मनाते है।
नववर्ष, नवरात्री, गुड़ी पड़वा और वैशाखी पर,
मिलकर तो सभी लोग धूम मचाते है।।
पिछले गत वर्षों जो भी घटित हुआ है,
उससे सामान्य जीवन में भूचाल आया था।
इस नववर्ष पर उनसे मुक्ति मिलें,
यही सबके मन में विचार आ रहा था।।
आदित्य की सुबह की किरणों के साथ,
नववर्ष का हम लोग स्वागत करेंगे।
खुशियों के नये दीप जलाकर,
शुभ मंगलमय जीवन का आह्वान करेंगे।।
किरन झा(मिश्री)
ग्वालियर मध्यप्रदेश
-किरन झा मिश्री