शहीद दिवस पर भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु जी को सादर नमन करते हुए एक रचना
--------------------------------------
देश पर मर मिटने वालों
उन नौजवानों को सलाम
जो हँसते-हँसते चढ़ गए फाँसी।
न खौफ न डर न जीवन का मोह
बाँध सका उनके मजबूत इरादों को
अटल रहे अंत तक छू लिया आसमानों को।
युगो तक उनकी गाथा गाएँगे लोग
अमर रहे सदा वे यह बात दोहराएँगें लोग
मातृभूमि पर लुटा गए वे प्राण
हम भारतवासियों को रहेगा उन पर सदा अभिमान।
इतिहास में गूँजेगा उनका अमर गान
उन वीरों को शत् - शत् प्रणाम🙏🙏
आभा दवे
मुंबई