आ जाओ
मेरे सवालों का जवाब बनके आ जाओ।
इस दर्दे दिल की दवा बनके आ जाओ।
काटते अकेले कटते नहीं अब ये पल,
आपके साथ का सुकून बनके आ जाओ।
गमो की धूप में ,
खुशी की बारिश बनके आ जाओ।
मेरी इन तनहाई के जखमो पर,
प्यार का मरहम लेके आ जाओ।
कितना तड़पाओगे अब और कितना तरसाओगे,
बस भी करो यार ,इस तड़प का इलाज बनके आ जाओ।
अब और देर नहीं सेह सकते, तुम बिन अब नहीं जी सकते।
इंतजार का हर लम्हा चुभता है सीने में,
किसी को दिखा नहीं सकते,
मगर रोते है तुम बिन अकेले में।
✒️®Vएल©™