चाहते हो किसी को,
तो बता दो उसको आज
नही तो एक दिन ऐसा भी आयेगा
ढूँढोगे भी,
तो वो न मिल पाएगा..
दूर रहकर भी,
वो तुम्हे देखकर मुस्कुराएगा..
बहुत सब्र किया हमने,
अब तुम्हारी बारी है सब्र करने की
यही सोच अपने आप पर इतराएगा...
रहकर आसमान में , तारो के बीच ,तुम को ही देखता जायेगा...
सामने होने के बावजूद
किसी को नजर न आयेगा.....
-Anurag Basu