मुझे अपना सूरज खुद बनना है ।
इस जीवन - तप में मुझे तपना है ।
घने बादल धैर्य परखने आएँगे ,
पर मेरा विश्वास न डिगा पाएँगे ।
ज्ञान की सुनहरी किरणों से
सबके मन का अंधकार मिटाना है ।
मुझे अडिग डगर पर आगे बढ़ते जाना है ,
जग में रोशन होने को मुझे जलते जाना है ।
मुझे अपना सूरज खुद बनना है ।