हर कोई कहता है
मैं तुम से बहुत प्यार करता हो.,
तेरे प्यार के लिए मर जाओ गा ...
अगर मरना आसान है ...
तो वो इंसान उस प्यार के लिए जी क्यों नहीं सकता ??
प्यार मरने का नाम नहीं ... 💞
प्यार तो उस प्यार के लिए जीने का नाम है ... 💞
एक दूसरे के साथ नहीं तो क्या ?
अपने प्यार के लिए उस से दूर हो कर भी जी सकते हो...
मरने से बेहतर दूर से अपने प्यार को💞
इस दुनिया मे ज़िन्दगी जीते तो देखते हो .. 🧐
मरने के बाद कौन सा प्यार मिल जाता है ...
प्यार को अपनी कमजोरी नहीं , 😞
प्यार तो हिमत , हौसला देता है . .. ✊
प्यार के लिए मर कर ,
अपने प्यार को बदनामी और नफरत मत देना ... 🙏🙏🙏🙏
-navita