🎼🎼 प्रेम 🎼🎼
प्रेम से जुड़े , तो आँसू ना आए
प्रेम से टूटे, तो आँसू के साथ प्यार भी बहे जाये l
प्रेम से जुङे , तो यादें ना आए
प्रेम से टूटे, तो यादें आतीत बन जाये l
प्रेम से जुड़े ,तो इंसान विकास कर आए
प्रेम से टूटे ,तो इंसान विनाश कर जाये l
प्रेम से जुड़े, तो मन के अन्दर खुशियाँ भर आए ,
प्रेम से टूटे, तो उदासी के छाए मे खुद को पाए l
-navita