सभी को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏💐💐💐💐💐
आज बालिका दिवस है। भारत में 24 जनवरी को "राष्ट्रीय बालिका दिवस" मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2008 में पहली बार महिला बाल विकास मंत्रालय ने की थी। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। साथ ही लोगों को यह बताना है कि समाज के निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है।
आज के दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेश्यो और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। आज के ही दिन (24 जनवरी) साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
प्रस्तुत है मेरी एक रचना 🙏🙏
नन्हीं कली
----------------
उसने एक रात पहले ही
कमरे में एक उजला प्रकाश देखा था
जिसने अपनी चमक से पूरे कमरे को
प्रकाशवान कर दिया था
फिर भी वह घबरा रही थी
रह- रह कर मन में ख्याल उठ रहे थे
तीसरी संतान को जन्म तो दे रही हूँ
पहले बेटी फिर बेटा आया था
अब की बार न जाने क्या हो
मन ही मन ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी
हे भगवान बेटा ही देना
जो मेरा मान- सम्मान बढ़ाएगा
मेरा सहारा बन मेरे आँचल में मुस्काएगा
दर्द की पीड़ा असहनीय हो रही थी
और मन की पीड़ा भी कुछ कम नहीं थी
यदि बेटी हो गई तो ताने भी तो सुनना पड़ेंगे
वह अपने आप को समझा रही थी
क्या हुआ अगर बेटी हुई तो
मेरी वह भी तो पहचान बनेगी
पर मन ही मन बेटे के लिए ही
दुआ माँग रही थी
समय हो चला प्रसव पीड़ा का
पौ फटते ही उसके आँचल में
एक नन्ही कली मुस्कुरा रही थी
माँ ने प्यार से उसे देखा
अपने आँचल में समेटा
सारी दुआएँ ईश्वर से उसके
लिए वह अब माँग रही थी ।
आभा दवे
मुंबई